Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन

अहमदाबाद 23 सितंबर (वार्ता) गुजरात में भगवान गणपति गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के विर्सजन के साथ ही रविवार को गणेशोत्सव का समापन हो गया।
राज्य में गणेश चतुर्थी यानी गणेश जी के जन्म दिवस पर 13 सितंबर को शुरू हुआ दस दिवसीय यह महोत्सव इस बार ग्यारह दिन श्रद्धा और उत्साह पूर्वक आज अनन्त चतुर्दशी तक मनाया गया। कच्छ-भुज, गांधीधाम, राजकोट, जुनागढ, जामनगर, महेसाना, पालनपुर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, दाहोद, भरूच, सूरत सहित सभी शहरों में भक्तों ने बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बजाते, गुलाल उड़ाते हुए गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले, गली-गली और अपने-अपने घरों से विघ्नहर्ता गणेश भगवान की प्रतिमाओं को एक, डेढ, तीन, पांच, सात दिनों में विदाई दी। इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए गजानन को विदाई देते दिखे। विदाई समारोह में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे गूंजते रहे।
पुलिस के अनुसार राज्य भर में गणपति प्रतिमाओं का विर्सजन हर्ष, उल्लास के साथ शांतिपूर्वक हो रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
अनिल, यामिनी
वार्ता
image