Friday, Apr 26 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


गुटेरेस ने किया करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन

गुटेरेस ने किया करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन

इस्लामाबाद, 18 फरवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर का दौरा किया और इसे ‘आशा का गलियारा’ और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक करार दिया।

श्री गुटेरेस ने ट्वीट कर कहा, “मुझे पाकिस्तान में दो प्रमुख सिख तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाले आशा के गलियारे करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने का सम्मान मिला है। यह सांप्रदायिक सद्भाव का एक स्वागत योग्य प्रतीक है।”

गौरतलब है कि चार किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का उद्घाटन नौ नवंबर को किया गया था, जिससे तीर्थयात्रियों को करतारपुर में दरबार साहिब और भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे के बीच वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मिली है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव को उनकी यात्रा के दौरान गुरुद्वारे के निर्देशित दौरे पर ले जाया गया।

श्री गुटेरेस ने सिख धर्मगुरुओं से मुलाकात की और उन्हें उनकी यात्रा की स्मृति में स्मृति चिह्न भेंट किये गये। वह गुरुद्वारे की रसोई में भी गये जहां उन्हें पारंपरिक भोजन चावल और दाल परोसी गयी।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image