Tuesday, Apr 16 2024 | Time 22:08 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


गोंडा में पंचफनी नाग के दर्शन को भक्तों का लगा तांता

गोंडा में पंचफनी नाग के दर्शन को भक्तों का लगा तांता

गोंडा, 10 अप्रैल (वार्ता)उत्तर प्रदेश में गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में बाबा गंज बाजार के शुक्लागंज में बुधवार को चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि को भोर में वटवृक्ष की शाखा से बाहर निकलकर डाल के झरोखे में बैठे एक पंचमुखी नाग की श्रद्धालु घंटा घड़ियाल बजाकर पूजा अर्चना में जुट गये।

आसपास के क्षेत्रों से आये दर्शनार्थियों का तांता लगने से मौके पर मेला सा माहौल नजर आने लगा है। गांव के ही रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी रामसेवक के अनुसार , गांव में लगा प्राचीन बरगद के पेड़ की शाख के झरोखे में एक पांच फनों वाले नाग के बैठे होने की खबर आसपास के गावों में आग की तरह फैल गयी।

नाग को देवता मानकर ग्रामीण पूजा अर्चना में जुट गये। समूचा क्षेत्र नाग देवता की जय , पंचमुखी नागदेव की जयजयकार औऱ हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से गूंज रहा है।

सं भंडारी

वार्ता

image