Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस शुरू

गांधी मैदान ब्लास्ट मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस शुरू

पटना 28 जनवरी (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में आज बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस शुरू हो गई।

एनआईए के विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार की अदालत में आरोपितों के वकील वासिफ अहमद ने अंतिम बहस की शुरुआत की। अंतिम बहस की सुनवाई आज से प्रतिदिन होनी है। मामले में अभियोजन ने अपनी अंतिम बहस 14 जनवरी को पूरी की थी।

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान पटना रेलवे जंक्शन और गांधी मैदान में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में कई लोग मारे गए थे जबकि सैकड़ो लोग घायल हुए थे। इस रैली की वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। दस आरोपितों के खिलाफ पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में मामले का विचारण किया जा रहा है।

सं सूरज

वार्ता

image