Friday, Apr 19 2024 | Time 12:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुप्तचर और एसओजी का दुरुपयोग कर रहे हैं गहलोत-देवनानी

अजमेर, 12 जुलाई (वार्ता)राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने वर्तमान राजनीतिक माहौल के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता में रहकर इंटेलिजेंस एवं एस.ओ.जी. का दुरुपयोग कर रहे हैं।
श्री देवनानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज मुख्यमंत्री गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोरोना का सहारा लेकर राज्य की सीमाओं को सील करने का जो काम कर रहे हैं वह लोकतंत्र का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच परस्पर आपसी सत्ता स्पर्धा है जिसमें बेवजह भाजपा को घसीटा जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के दौरान एकमत का दम भरने वाले ये दोनों नेता चुनाव की स्याही सूखी भी नहीं और सत्ता के लिए दूसरा दौर शुरू कर बैठे।
उन्होंने कहा कि श्री गहलोत पर विधायकों का ही विश्वास नहीं है। अविश्वास का माहौल पनपा हुआ है,सत्तारूढ़ दल हल्के स्तर की राजनीति कर रहा है। गहलोत ने विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रसंग में बकरा और बकरा मंडी जैसे शब्दों का जो इस्तेमाल किया वह निम्न स्तर का और निंदनीय है। राजस्थान की जनता कांग्रेस की इस घटिया राजनीति को महसूस कर रही है और समय की प्रतीक्षा कर रही है जब वह कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image