Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरु नानक देव के दर्शनशास्त्र को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 1-2 फरवरी को

चंडीगढ़, 27 जनवरी (वार्ता) गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव, दर्शनशास्त्र और वतर्मान समय में इसकी प्रासंगिकता को लेकर एक और दो फरवरी को यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसका उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे उद्घाटन करेंगे।
सम्मेलन का आयोजन पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिंल करेगी तथा यह पंजाब विश्वविद्यालय में जिम्नेशियम और लॉ सभागार में आयोजित किया जाएगा। काउंसिल ने चेयरमैन हरप्रीत सिंह बराड़ ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर यूनाईटेड किंगडम की प्रोफेसर निक्की गुनिंद्र कौर सिंह की पुस्तक ‘ द फास्ट सिख-द लाइफ एंड लीगेसी ऑफ गुरु नानक’ का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान परिचर्चाओं के पांच सत्र होंगे जिसमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्याकांत, न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमन मनन मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय बार काउंसिल के चेयरमैन बर्नाड नेटो, घाना के उच्चायुक्त ए.एन.एन. उकावे, उच्चतम न्यायालय की के समेत 118 लॉ कालेजों से आए विद्यार्थियों और उनके शिक्षक तथा भारत, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर आदि के लगभग 400 विधि विशेषज्ञ तथा अन्य गणमान्य भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता बलबीर सिंह सीचेवाल को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाजसेवी एस. पी.एस. ओबराय, पत्रकार बलजीत बल्ली तथा कवि पदमश्री सुरजीत पात्र को भी अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
रमेश1721वार्ता
image