Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ग्रामीण चिकित्सक की हत्या , सड़क जाम

हाजीपुर, 21 अगस्त (वार्ता) बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में कल रात एक ग्रामीण चिकित्सक की हुयी हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोरौल निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद युनूस (48) अपनी क्लिनिक बंद कर कल रात निजी कार से घर लौट रहे थे तभी रेलवे क्रासिंग के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी । इस घटना में श्री युसूस की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और शव के साथ राट्रीय उच्च पथ 27, हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मार्ग को देर रात से जाम कर रखा था। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आज सुबह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम को समाप्त कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सं.उमेश.सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image