Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य


ग्रामीणों ने मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराया

मुरैना 22 सितंबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के करसा मानपुर गांव में आज 'टेरर टैक्स' वसूलने आए बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने यहां बताया कि निरार थाना क्षेत्र के ग्राम करसा मानपुर में आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाश आए और ग्रामीणों से 'टेरर टेक्स' की मांग की। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बदमाशों का पीछा किया और गांव से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने अपने आपको घिरा देखकर ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में ग्रामीणों ने भी उन पर फायर करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की गोली से एक बदमाश मारा गया और एक अन्य के घायल होने की खबर है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के हाथ पर कल्याण सिंह गुर्जर लिखा हुआ है। पुलिस ने जंगल की सर्चिंग के दौरान जगह-जगह खून पड़ा देखा, उससे प्रतीत होता है कि घायल बदमाश उसी जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उन्होंने कहा कि ये बदमाश पूर्व में भी गांव वालों से 'टेरर टेक्स' की मांग कर चुके थे, इसलिए ग्रामीण पूरी तरह से सतर्क थे।
सं सुधीर
वार्ता
image