Friday, Apr 19 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भीलवाड़ा, 17 जून (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने आज भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक ग्राम विकास अधिकारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भीलवाड़ा में ब्यूरो के चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि परिवादी पंचायत समिति ढिकोला गांव के गोपाल गुर्जर ने ब्यूरो की भीलवाड़ा चौकी में शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत नौगांवा गांव में उसकी मां जड़ाव देवी के नाम से स्वीकृत आवास की देय किश्त जारी करने की एवज में ढिकोला पंचायत समिति का ग्राम विकास अधिकारी बन्नालाल रैगर उससे चार हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उसे 500 रुपये पहले ही दिये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 14 जून को शिकायत के सत्यापन के दौरान बन्नालाल के एक हजार रुपये लेने और शेष राशि आज लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए उसे शाहपुरा में पंचायत समिति के नरेगा भवन में बन्नालाल को गोपाल से ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोंच लिया।
सुनील
वार्ता
image