Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य


गुरू श्रद्धा-समर्पण गोरक्षपीठ की यशस्वी परम्परा है:योगी

गुरू श्रद्धा-समर्पण गोरक्षपीठ की यशस्वी परम्परा है:योगी

गोरखपुर, 22 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुुरु के प्रति श्रद्धा-समर्पण श्री गोरक्षपीठ एवं नाथपंथ की यशस्वी परम्परा है।

श्री योगी शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि युगपुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ की उन्चासवीं पुण्यतिथि आश्विन कृष्ण तृतीया को एवं राष्ट्रसन्त ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि आश्विन कृष्ण चतुर्थी को है और इनकी पुण्यतिथि प्रतिवर्ष साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के रुप में मनायी जाती है।

उन्होंने इस समारोह की चर्चा करते हुए कहा कि समारोह में देश के कयी धर्माचार्य, साधूसंत भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस समारोह में साप्ताहिक भगवत-कथा का भी आयोजन होता है जो आज से शुभारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के प्रसिद्ध कथावाचक जगद्गुरु अनन्तानन्द द्वाराचार्य स्वामी डाॅ0 रामकमल दास वेदान्ती श्रीरामकथा की अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह में भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता को समर्पित दोनो महाराज जिन राष्ट्रीय एवं सामाजिक मूल्याें की पुनप्रतिष्ठा हेतु प्रयत्नरत रहे, उन विषयों पर सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि शून्य बजट खेती के विशेषज्ञ एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जो गोसेवा के लिए प्रख्यात हैं वे गोवंश से जुडे कृषि कार्यों और उससे होने वाले लाभ के विषय में किसानों और अन्य जनमानस को जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह गाय के गोबर और मूत्र से धनापार्जन के कार्यों को अपना कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोसेवा एक पूनीत और धार्मिक कार्य है जिससे उन्हें पूण्य का अर्जन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में ‘लोक-कल्याण भारतीय संस्कृति की विशेषता है’’ विषयक संगोष्ठी में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डाॅ. सत्यपाल सिंह तथा दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महन्त सुरेश दास एवं बड़े भक्तमाल अध्योध्या के महन्त अवधेश दास मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को संस्कृत एवं संस्कृति सम्मेलन, 25 सितम्बर को ‘सामाजिक समरसता भारतीय संस्कृति का प्राण है’, विषय पर, 26 सितम्बर को ‘भारतीय संस्कृति में ‘गोसेवा का महत्त्व’ विषय पर तथा 27 सितम्बर को ‘स्वच्छ भारत अभियान समर्थ भारत अभियान की आधार शिला है’ विषय पर सम्मेलन होंगे। 28 सितम्बर को महन्त दिग्विजयनाथ की तथा 29 सितम्बर को राष्ट्रसन्त महन्त अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। । 28-29 सितम्बर को अखण्ड मानस पाठ तथा भण्डारा होगा।

More News
नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 4:23 PM

नयी दिल्ली/ शिमला, 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

see more..

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी में पड़े 60 फीसदी वोट

20 Apr 2024 | 4:14 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ संसदीय क्षेत्रों में करीब 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image