Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर: एक जून से होगा 23 जोड़ी गाड़ियों का संचालन

गोरखपुर 28 मई (वार्ता) रेल प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव के लिए लॉगू लाकडाउन के चलते आम जनता के लिए रेल गाड़ियों का संचलन निरस्त कर दिया गया था। सरकार द्वारा लाॅकडाउन में कुछ छूट दिए जाने को देखते हुए रेलवे ने आम जनता के लिए 23 जोडी गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गुरूवार को यहां बताया कि आगामी एक जून से गोरखपुर से बिहार, गोरखपुर एवं लखनऊ होकर तथा गाजीपुर, मड़ुआडीह एवं काठगोदाम से नियमित गाड़ियों की तर्ज पर 23 जोड़ी एक्सप्रेस विषेष गाड़ियों का संचालन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर से चलायी जाने वाली गाडियों में गाडी संख्या 02555 गोरखपुर-हिसार विषेष गाड़ी एक जून से गोरखपुर से एवं 02556 हिसार-गोरखपुर विशेष गाड़ी दो जून से हिसार से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12555/12556 गोररखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।
उदय भंडारी
जारी वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image