Friday, Apr 19 2024 | Time 11:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गुलरिया में टेराकोटा शिल्पकारों के लिये क्लस्टर को मंजूरी

गोरखपुर 28 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गुलरिया में सरकार ने टेराकोटा शिल्पकारों के लिए कलस्टर लगाने की मंजूरी दे दी है। टेराकोटा उत्पादक अपने बेहतरीन क्वालिटी के उत्पादकों को गुलरिया में उत्पादन कर देश विदेश में अच्छी कीमत पर मुनाफा कमाते हुए गोरखपुर सहित प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर सकेंगे।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी कार्यालय में सीएससी क्लस्टर की स्थापना के लिए रविवार को ईओआई की जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक किया। गुलरिया टेराकोटा उत्पादक अपने इस क्लस्टर के द्वारा बेहतरीन क्वालिटी के टेराकोटा के अन्य बेहतरीन वस्तुएं बना सकेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को केंद्र सरकार के माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम ;एमएसई सीडीपीद्ध योजना के तहत क्लस्टर निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। तकरीबन 2.75 करोड़ की इस योजना के तहत टेराकोटा शिल्प को नया आयाम देने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसे स्वीकृति देते हुए केंद्र सरकार को भेज दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से ओडीओपी के तौर पर नहींए गोरखपुर की पहचान के रूप में टेराकोटा को इस योजना के लिए भेजा है।दक्षिण भारत में कई उत्पाद हैं जिनको केंद्र सरकार ने क्लस्टर के रूप में स्वीकृति दी है। इसका फायदा यह होता है कि उस क्लस्टर में संबंधित उत्पाद से जुड़े शिल्पकारों को एक स्थान पर अत्यंत ही उच्च तकनीक वाली मशीनें मुहैया करा दी जाती हैंए जिन्हें कोई भी लघु उद्यमी खरीदने की क्षमता नहीं रखता है।
सूत्रों ने बताया कि ऐसे में उद्यमी उस स्थान पर अपने उत्पादों को काफी बेहतर गुणवत्ता का बना सकते हैं। इसके साथ ही सरकार उन्हें पास में ही बेहतर बाजार भी मुहैया करा देती है। देश के विभिन्न प्रदेशों के खरीदार को इन उत्पादों को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है। खरीदार खुद उत्पादकों के पास आकर खरीदने का कार्य करेंगे।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image