Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोवा में मनाया गया गणतंत्र दिवस

गोवा में मनाया गया गणतंत्र दिवस

पणजी, 26 जनवरी (वार्ता) गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पणजी के कैम्पल परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौके पर मौजूद रहे।

श्री पिल्लई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह इसी साल 'स्वयंपूर्ण गोवा यात्रा' के तहत गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे। उन्होंने लोगों से अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

गोवा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह एकलौता राज्य है जहां संविधान का अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता लागू हुई है। उन्होंने लोगों से राज्य की अनोखी संस्कृति को संभाल कर रखने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण ने राज्य की अर्थव्यवस्था को वापिस पटरी पर लाने में मदद की है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण राज्य के पर्यटन उद्योग को बहुत नुकसान हुआ था और उन्हें उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही बेहतर होगी।

शादाब टंडन

वार्ता

image