Friday, Mar 29 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गोविल ने छिन्दवाड़ा में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

छिंदवाड़ा, 18 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी प्रमुख सचिव मनोज गोविल ने यहां जिले में शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं पर विशेष चर्चा हुई।
श्री गोविल ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना, विद्युत की उपलब्धता, इंदिरा गृह ज्योति और किसान ज्योति योजना के क्रियान्वयन, वनाधिकार पट्टा वितरण, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक के भुगतान के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने विभिन्न विभागों की वृहद् परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जनोपयोगी कार्यों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिये।
नाग
वार्ता
image