Friday, Apr 26 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गडकरी ने किया मुरादाबाद और मेरठ में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

गडकरी ने किया मुरादाबाद और मेरठ में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

मुरादाबाद/मेरठ, 20 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग, पोत परिवहन ,जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम जो सड़के बना रहे हैं उससे किसानों को सबसे बड़ा लाभ होगा।

श्री गडकरी ने बुधवार को मेरठ और मुरादाबाद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मेरठ में उन्होंने सड़क और नमामि गंगे से जुड़ी 6376 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ चार लेन सड़क, मेरठ से नजीबाबाद चार लेन सड़क तथा मेरठ-मुजफ्फरनगर खण्ड पर अतिरिक्त सुविधा निर्माण का शिलान्यास किया ।

इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा कि पहले मेरठ से दिल्ली चार घंटे में सफर पूरा होता था, अब अप्रैल से यह सफर घटकर चालीस मिनट में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर में 'उत्तम प्रदेश' बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़को के माध्यम से किसान अपनी फसल कम समय मे बड़े शहरों में और मंडियों में पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास की रफ्तार और तेज हो इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है।

इससे पूर्व श्री गडकरी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद पहुंचें। यहां भी श्री गडकरी ने, मुरादाबाद अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-93 और मुरादाबाद हापुड़ बाईपास 06 लेन का शिलान्यास किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 5649 करोड़ के सड़क और मेरठ में नमामि गंगे के तहत 25 एसटीपी परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।

श्री गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दिल्ली के लिए 50 हजार करोड़ की सड़क परियोजना बनाई। सरकार ने चार धाम को जोड़ने वाली 12 हजार करोड़ की सड़क परियोजना बनाई । श्री गडकरी ने मेरठ में नमामि गंगे से जुड़ी 6376 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने मुरादाबाद और मेरठ में योजनाओं की कुल लागत 11595 करोड़ है।

सं त्यागी

जारी वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image