Friday, Mar 29 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
खेल


गब्बर और हिटमैन ने पाकिस्तान को धो डाला

दुबई, 23 सितम्बर (वार्ता) गब्बर के नाम से मशहूर ओपनर शिखर धवन (114) और हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शानदार शतकों और उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को सुपर-4 मुकाबले में नौ विकेट से रौंद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर और रोहित ने 33.3 ओवर में 210 रन की साझेदारी कर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर पाकिस्तान पर विकेटों के लिहाज से सबसे एकतरफा जीत हासिल कर ली। भारत ने ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था।
भारत ने सुपर-4 में लगातार दो मैच जीत लिए हैं और टूर्नामेंट में उसकी यह लगातार चौथी जीत है। इस बड़ी जीत से भारत का फाइनल में स्थान लगभग तय हो चुका है। पाकिस्तान की इस हार के बावजूद उम्मीदें अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई हैं। पाकिस्तान को आखिरी सुपर-4 मैच बंगलादेश से खेलना है और उसे जीतने की स्थिति में उसके लिए फाइनल की उम्मीदें बन सकती हैं। भारत का अपना आखिरी सुपर-4 मैच अफगानिस्तान से खेलना है।
शिखर ने अपना 15वां शतक बनाया जबकि कप्तान रोहित ने अपना 19वां शतक बनाया और साथ ही वनडे में 7000 रन भी पूरे कर लिए। शिखर सिंगल लेने की गलतफहमी के चलते रन आउट हुए वरना भारत पाकिस्तान को पूरे 10 विकेट से पीट देता। मैच के बाद पाकिस्तान की टीम को इस बात का गहरा अफ़सोस हो रहा होगा कि रोहित को पारी की शुरुआत में क्यों दो बार जीवनदान दिए।
रोहित ने इन जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद शतक ठोका और उनसे भी ज्यादा तेजी दिखाते हुए शिखर ने रोहित से पहले अपना शतक पूरा कर लिया। शिखर ने चौका लगाकर शतक पूरा किया। शिखर ने 100 गेंदों पर 114 रन की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोहित ने 119 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाये। शिखर के आउट होने के बाद अंबाटी रायुडू मैदान पर उतरे और अपने कप्तान के साथ टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू 12 रन पर नाबाद रहे।
राज
जारी वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image