Friday, Apr 19 2024 | Time 23:03 Hrs(IST)
image
राज्य


गरीब किसान को इलाज के लिये गिरवी नहीं रखने पड़ेगा खेत मकान : योगी

गरीब किसान को इलाज के लिये गिरवी नहीं रखने पड़ेगा खेत मकान : योगी

गोरखपुर 23 सितम्बर (वार्ता) आयुष्मान भारत ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ को गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के लिये वरदान बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रयास का सुखद परिणाम यह होगा कि इलाज के लिये अब किसी गरीब काे इलाज के लिये अपना घरबार और खेत खलिहान गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।

बीआरडी मेडिकल कालेज में योजना का शुभारम्भ करते हुये श्री योगी ने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत करोड़ों भारतवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी और इन्हें गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिये मुफ्त चिकित्सा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अब बीमारी के इलाज के लिए किसी को अपना खेत नही बेचना पड़ेगा, जेवर गिरवी नही रखना पड़ेगा और इलाज के लिए पैसे के लिये भटकना नही पड़ेगा। जब सभी लोग स्वस्थ्य एंव खुशहाल होंगे तभी सशक्त राष्ट्र विकसित होगा।

इस अवसर पर उन्होंने पांच लाभार्थी पुनीता, रोहन, राममिलन भारती, कैलाश और उषा देवी को गोल्डेन ई-कार्ड का वितरण किया और आयुष्मान भारत के थीमसांग का विमोचन किया।

उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत देश के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को रूपये पांच लाख प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जायेगा। इस योजना से देश के लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। योजना के तहत 1.18 करोड़ परिवारों को सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर शामिल किया गया है जिससे लगभग छह करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

 

More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
गड़करी का दावा: भाजपा अबकी बार 400 पार

गड़करी का दावा: भाजपा अबकी बार 400 पार

19 Apr 2024 | 10:34 PM

नागपुर (महाराष्ट्र), 19 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं नागपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी निश्चित रूप से चार सौ से अधिक लोकसभा सीटें हासिल करेगी और वह पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजयी होंगे।

see more..
image