Friday, Apr 19 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गर्मी-उमस के कारण पंजाब-हरियाणा में बिजली मांग में रिकार्ड तोड़ वृद्धि

जालंधर 26 जून (वार्ता) भीषण गर्मी तथा उमस भरे मौसम के कारण पंजाब और हरियाणा में बिजली की मांग बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई।
पंजाब में आज अपराह्न में 12775 मेगावाट से अधिक बिजली की मांग हुई, जबकि पिछले वर्ष 26 जून को 12542 मेगावाट बिजली की मांग थी। इसके साथ ही हरियाणा में आज सीजन की अधिकतम बिजली की मांग 10127 मेगावाट रही, जो गत वर्ष 28 जून को 10126 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गयी।
सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पंजाब में रोपड़ थर्मल की सभी चार इकाइयाँ और लेहरा मोहब्बत की तीन इकाइयाँ बिजली की आपूर्ति कर रही हैं। साथ ही पावर सेक्टर के तीन थर्मल स्टेशन भी पूरी क्षमता से चल रहे हैं। इसके अलावा सौर ऊर्जा दिन के समय 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रही है। पंजाब की खुद का बिजली उत्पादन क्षमता 6290 मेगावाट है और यह केंद्रीय क्षेत्र की इकाइयों में अपने हिस्से के अनुसार और अन्य स्रोतों से बिजली खरीद समझौतों के अनुसार ग्रिड से 6352 मेगावाट ले (ड्राइंग) रही हैं।
पिछले सप्ताह मौसम के कारण पीएसपीसीएल को ग्रिड से अपने हिस्से से 15,17 और 18 जून को एक दिन में 100 लाख यूनिट तक कम बिजली लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पंजाब ने मंगलवार को 2506 लाख यूनिट की आपूर्ति की जिसमें थर्मल यूनिट से 978 लाख यूनिट और हाइड्रो स्टेशनों से 207 लाख यूनिट शामिल हैं। रोपड़ थर्मल और लेहरा मोहब्बत में कोयले का स्टॉक क्रमशः 38 दिनों और 27 दिनों के लिए पर्याप्त है।
हरियाणा में यमुनानगर की दोनों इकाइयाँ, खेडर की दोनों इकाइयाँ और पानीपत की दो इकाइयाँ बिजली का उत्पादन कर रही हैं। पंजाब के जलाशयों में जल स्तर आरामदायक स्तर पर जारी है। भाखड़ा का स्तर 488.94 मीटर है जो पिछले वर्ष के इस दिन के 455.61 मीटर के स्तर से 33.33 मीटर अधिक है। रंजीत सागर बांध परियोजना में पिछले साल के 501.79 मीटर के स्तर के मुकाबले जल स्तर 511.58 मीटर है।
ठाकुर, संतोष
वार्ता
image