Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गरियाबंद में कल से राजिम माघी पुन्नी मेला

गरियाबंद,18 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़़ के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजिम में कल से शुरु होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।
राजिम मेला 19 फरवरी माघ पुर्णिमा से 4 मार्च महाशिवरात्रि तक आयोजित होगा।
श्री साहू ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मेला को बेहतर से बेहतर बनाया जायेगा। आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि मेले में आम जनता को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला में सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था पुख्ता हो।
छत्तीसगढ़ में राजिम प्रमुख तीर्थ स्थान है जहां भगवान राजीव लोचन विराजमान है। छत्तीसगढ़़ के अलावा दूर दूर से लोग मेला में पहुंचते हैं। यह छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज भी कहलाता है। यहां तीन नदियों का संगम है इस त्रिवेणी नदी केे संगम में पिंड तक विसर्जित किए जाते हैं इसलिए राजिम धार्मिक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदली और कांग्रेस ने राजिम कुंभ मेला के नाम को बदलकर पुन्नी मेला रख दिया है।
नाग
वार्ता
image