Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत ने मेट्रो फेज वन-बी के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

गहलोत ने मेट्रो फेज वन-बी के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

जयपुर 19 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच निर्माणाधीन जयपुर मेट्रो के फेज वन-बी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

श्री गहलोत ने कल शाम मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर मेट्रो को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि इस भूमिगत मेट्रो के ट्रायल रन को शीघ्र प्रारंभ कर इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गौरव है कि जयपुर देश का एकमात्र अग्रणी टियर-टू शहर था जहां किसी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बूते मेट्रो सेवा शुरू की थी। दुर्भाग्य से हमारी सरकार के जाने के बाद फेज वन-बी को अपेक्षानुरूप गति नहीं मिल पाई और जो प्रोजेक्ट 2016 में पूरा होना था वह अब तक चल रहा है। हमारी सरकार ने जयपुरवासियों की सुविधा को देखते हुए इसे गति दी है।

उन्होंने निर्देश दिए कि जयपुर मेट्रो के आगामी चरण तथा इसके विस्तार के लिए भी प्रयास किए जाएं। इससे जयपुर में यातायात का बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और आमजन को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।

रामसिंह

वार्ता

image