Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


घायल बाघिन का किया जा रहा इलाज: गुप्ता

पन्ना, 27 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि घायल बाघिन को निगरानी में लेकर उसका इलाज किया जा रहा है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि जख्मी बाघिन को निगरानी में लेकर विगत 15 दिनों से इलाज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में स्थिति अब काफी बेहतर है। बाघिन को चोट कब व कैसे लगी इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चोट कैसे और कब लगी यह अज्ञात है, लेकिन चोट अंदरूनी है। चूंकि इसकी उम्र 17 माह के लगभग है तथा वह मां के साथ ही रहती है, इसलिए उसे ट्रेंकुलाइज नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि डॉट के माध्यम से इंजेक्शन दिया गया है, जिससे अब वह हाथियों को देखते ही भागने लगती है। उन्होंने बताया कि बाघिन की निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि जरूरी हुआ तो फिर ट्रेंकुलाइज करके स्थिति का जायजा लेकर उपचार किया जायेगा।
सं बघेल
वार्ता
image