Friday, Mar 29 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ाने रद्द

श्रीनगर, 09 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को घना कोहरे होने के कारण श्रीनगर हवाईअड्डा खासा प्रभावित हुआ है और अधिकारियों ने सभी उड़ाने रद्द कर दिया है।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि घने कोहरे की कारण दृश्यता बेहद कम है जिसके कारण एक भी उड़ान का संचालन नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि दृश्यता में सुधार होने के बाद ही हवाई संचालन शुरू किया जायेगा।
श्रीनगर हवाईअड्डा पर शनिवार से ही किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो सका है। हालांकि शुक्रवार दोपहर में कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन बाद में उड़ाने रद्द करनी पड़ी थी।
यात्रियों ने हवाईअड्डे के अधिकारीयों पर उड़ाने रद्द करने की पूर्व जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा है कि वे घाटी के दूर-दराज क्षेत्रोेें से बड़ी मशक्क्त के बाद हवाईअड्डे पहुंच रहे है अौर यहां आने पर उन्हें पता चल रहा है कि उड़ाने रद्द कर दी गयी है।
जतिन राम
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image