Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चेकिंग अभियान के दौरान वसूले गये 40 करोड़ 60 लाख रूपये से अधिक: अवस्थी

चेकिंग अभियान के दौरान वसूले गये 40 करोड़ 60 लाख रूपये से अधिक: अवस्थी

लखनऊ, 07 जुलाई(वार्ता)उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन तथा अनलॉक के दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 40 करोड़ 68 लाख 70 हजार 127 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को यहां बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 85,696 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,19,935 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 86,45,100 वाहनाें की सघन चेकिंग में 61,282 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 40,68,70,127 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 977 लोगों के खिलाफ 733 एफआईआर दर्ज करते हुए 352 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1714 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है। मंगलवार को कुल 16 मामले, जिनमें ट्विटर के 14, फेसबुक के 02 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई कि लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शस्त्र अनुज्ञा के विरूद्ध कार्रवाई के तहत इस सप्ताह में 127 शस्त्र लाइसेंस के निलम्बन/निरस्तीकरण किया गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धारा 107 तथा 116 के तहत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके तहत इस सप्ताह में 53048 लोगों के चालान करते हुए एक जनवरी, से अब तक कुल 288392 लोगों के चालान किये गये है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में 53108 जबकि गत जनवरी से अब तक 281030 वाद दर्ज करते हुए धारा 111 के तहत नोटिस निर्गत किये गये है। इस सप्ताह 20927 जबकि 01 जनवरी, 2020 से अब तक 110469 वादों में धारा 116/117 के अन्तर्गत पाबंद किये गये हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश के 3027 हाॅट स्पाॅट के 823 थाना क्षेत्र में 8,54,813 मकानों के 49,59,956 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 8,882 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किये गये लोगों की संख्या 10,096 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4650 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 6939 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5504 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 36 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 7,14,153 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.16 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को एक एक हजार रूपये के आधार पर कुल 33.81 लाख लोगों को 338.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट एवं मास्क सहित कुल 70 इकाईयां क्रियाशील हैं। प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तेल मिल एवं 332 दाल मिल संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 6,299 बसों में 7,58,278 लोगों ने यात्रा की। उन्होंने कहा कि बसों, ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री मास्क अवश्य पहने और सैनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने कहा कि यथासम्भव ट्रेन एवं बसों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करे।

भंडारी

वार्ता

More News
image