Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चिकित्सा पदाधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

गिरिडीह 28 जनवरी (वार्ता) झारखंड के गिरिडीह जिले में बेंगाबाद प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आज रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि संवेदक जितेंद्र कुमार ने बेंगाबाद में निवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र में ग्रिल और गेट लगाने का बिल पास कराने के एवज में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंदन कुमार ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। सत्यापन मे शिकायत के सही पाए जाने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए ब्यूरो में एक टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि तय राशि में से पांच हजार रुपये रिश्वत देने के लिए संवेदक आज चिकित्सा पदाधिकारी के स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष में गया था। घेराबंदी कर मौके पर मौजूद ब्यूरो अधिकारियों ने चिकित्सा पदाधिकारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद ब्यूरो की टीम चिकित्सा पदाधिकारी को अपने साथ धनबाद कार्यालय लेकर चली गई।
सं सूरज
वार्ता
image