Friday, Apr 19 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा करने वालों पर कार्रवाई के लिए एक डीएसपी होंगे अधिकृत

रांची 24 जून (वार्ता) झारखंड में रांची जिले के रिंची अस्पताल में हुई हिंसक वारदात को लेकर राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुये आज कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों में अस्पतालों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध हिंसक घटनाओं को रोकने एवं दोषियों पर कार्रवाई के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अधिकृत होंगे।
मुख्य सचिव डॉ. डी. के. तिवारी ने यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की झारखंड इकाई की मांग पर राज्य के सभी 24 जिलों में अस्पतालों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध हिंसक घटनाओं को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए एक डीएसपी को अधिकृत करने का निर्देश गृह विभाग को दिया है।
डॉ. तिवारी ने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक किसी डीएसपी को बतौर नोडल पदाधिकारी अधिकृत करने के साथ उनका मोबाइल नंबर आईएमए की झारखंड इकाई को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अथवा कोई चिकित्साकर्मी किसी भी आपात स्थिति में उस नंबर पर कॉल कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
सूरज
जारी (वार्ता)
image