Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


चिटफंड कंपनियों से निपटने के लिए बन रही प्रभावी प्रणाली-जेटली

नयी दिल्ली 05 जनवरी (वार्ता ) वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि धोखाधड़ी करके गरीबों का पैसा लूटने वाली चिटफंड कंपनियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार इनसे निपटने के लिए प्रभावी प्रणाली तैयार कर रही है।
श्री जेटली ने लोकसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमयन बोर्ड सामूहिक निवेश योजनाओं में धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है ताकि निवेशकों का डूबा पैसा वापस किया जा सके । कई बार ऐसे मामले अंतरराज्यीय होने के कारण मामलों में जटिलता आ जाती है। इसलिए सरकार इसके लिए प्रभावी प्रणाली तैयार कर रही है ।
कांग्रेस के अधीर रंजन ने सवाल किया था कि पश्चिम बंगाल चिटफंड कंपनियों का स्वर्ग बन गया है और उसमें विशिष्ट लोग भी शामिल हैं। श्री जेटली ने कहा कि इस राज्य में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जा रहा है फिर वह चाहे जितने भी उूंचे पद पर क्यों न बैठा हो ।
नीलिमा सत्या
वार्ता
There is no row at position 0.
image