Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चौदह साल में लगे प्रदेश में 290 उद्योग : कमलनाथ

चौदह साल में लगे प्रदेश में 290 उद्योग : कमलनाथ

भोपाल, 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश में साल 2004 से 2018 के बीच 290 वृहद उद्याेग शुरु हुए, जिनमें एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ।

श्री कमलनाथ ने विधायक संजय शुक्ला के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में साल 2004 से 2018 की अवधि में एमपीआईडीसी लिमिटेड भोपाल कार्य क्षेत्रांतर्गत 290 वृहद उद्योग प्रारंभ हुये। इनमें एक लाख 15 हजार 671 व्‍यक्तियों को रोजगार प्राप्‍त हुआ। इनमें से नाै उद्योग वर्तमान में बंद है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में एमपीआईडीसी लिमिटेड भोपाल द्वारा 441 वृहद उद्योगों को 26421730.70 वर्ग मीटर (2642.173 हेक्‍टेयर) शासकीय भूमि आवंटित की गई। विभाग द्वारा किसी इकाई को अशासकीय भूमि आवंटित नहीं की गई, इसलिए बंद उद्योगों की भूमि किसानों को वापस देने का प्रश्‍न नहीं है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा हितग्राही सम्‍मेलन हेतु माह मई 2018 से अगस्‍त 2018 तक प्रदेश के 51 जिलों में कुल 158 रोजगार मेलों के माध्‍यम से लगभग दो लाख 86 हजार 307 युवाओं को मोबिलाइज कर लगभग एक लाख 25 हजार 758 युवाओं को लेटर ऑफ इन्टेंट प्रदाय किये गये थे।

गरिमा प्रशांत

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image