Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान त्रिपक्षीय सहयोग को लेकर सहमत

काबुल 15 दिसंबर (शिन्हुआ) चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के समर्थन, कनेक्टिविटी बढ़ाने और आतंकवाद के खिलाफ त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमत हुए हैं।
काबुल में यहां शनिवार को चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की दूसरे दौर की वार्ता के दौरान यह सहमति बनी। इस वार्ता में चीन के स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शामिल हुए।
इस वार्ता के बाद जारी एक साझा बयान के अनुसार तीनों पक्षों ने चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत कनेक्टिविटी, रिजनल इकॉनोमिक कोऑपरेशन कॉन्फ्रेंस ऑन अफगानिस्तान तथा अन्य क्षेत्रीय आर्थिक पहलुओं को लेकर सहयोग बढ़ाने तथा संबंधों को और मजबूत करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
तीनों पक्षों ने समावेशी अफगान-नेतृत्व एवं अफगान-स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया के लिए अपना समर्थन दोहराया क्योंकि यह अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने का सबसे व्यावहारिक तरीका है।
नीरज, रवि
शिन्हुआ
image