Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चुनाव उज्जैन जमानत जब्त दो अंतिम उज्जैन

तराना (सु) सीट से भाजपा के अनिल फिरौजिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र मालवीय को 16135 मतों से हराया। तराना की जनता ने अनिल को 64 हजार 792 जबकि श्री मालवीय को 48657 मत दिए। तीसरे स्थान पर नोटा को 2070 मत मिले। चुनावी अखाड़े में उतरे आठ प्रत्याशियों में से छह की जमानत जब्त हो गयी।
महाकाल की नगरी ‘उज्जैन’ की उज्जैन (उत्तर) और उज्जैन (दक्षिण) की स्थिति जिले के अन्य विधानसभा सीटों जैसी ही रही। उज्जैन उत्तर सीट पर भाजपा के पारसचंद्र जैन ने कांग्रेस के विवेक जगदीश यादव को हराया। पारसचंद्र जैन को 72815 मत मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 47966 मत। इस सीट पर जीत-हार का अंतर 24849 रहा। इस सीट के लिए दो महिला प्रत्याशी समेत 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। जांच के दौरान नौ का नामांकन खारिज कर दिया गया जबकि तीन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे सात में पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर नोटा को 2575 मत मिले थे।
उज्जैन दक्षिण सीट पर भाजपा के डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह दरबार को 9652 मतों से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 73108 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 63456 मत मिले। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों के अलावा आठ में से छह उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। इस सीट के लिए एक महिला प्रत्याशी समेत 22 ने नामांकन दाखिल किया था। पांच का आवेदन रद्द कर दिया, जबकि नौ लोगों ने नाम वापस ले लिया। नोटा को 2233 मत मिले।
इसी तरह बडनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मुकेश पांडया ने कांग्रेस के महेश पटेल को 13135 मतों से हराया। मुकेश पांडया को 58679, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को 45544 मत मिले। सात उम्मीदवारों में से चार की जमानत जब्त हो गई थी। निर्दलीय सुकमाल जैन किसी तरह अपनी जमानत बचा पाने में कामयाब हो सके थे। इसी सीट के लिए कुल 23 ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से दस खारिज हुये और छह ने नाम वापस ले लिया। चुनावी मैदान में मौजूद सात पुरुष उम्मीदवारों में से चार अन्य की जमानत जब्त हो गयी थी।
सतीश प्रशांत
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image