Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
image
भारत


चुनाव नतीजों के बाद भाजपा के दरवाजे आरएलडी के लिए खुले रहेंगे: शाह

चुनाव नतीजों के बाद भाजपा के दरवाजे आरएलडी के लिए खुले रहेंगे: शाह

नयी दिल्ली, 26 जनवरी ( वार्ता ) गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ( आरएलडी ) के नेता जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गलत राह चुनी है और चुनाव नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के दरवाजे उनके लिए खुले रहेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाट मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत श्री शाह ने जाट समुदाय के नेताओं के साथ बुधवार को यहां एक महत्वपूर्ण बैठक की ।

भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर आयोजित हुई इस बैठक में करीब 400 जाट नेता शामिल हुए। इस बैठक को ‘सामाजिक भाईचारा बैठक’ का नाम दिया गया था।

बैठक में श्री शाह ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही आरएलडी को इशारों में ही भाजपा गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दे दिया।

श्री शाह ने जाट नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था में सुधार से लेकर किसानों की समस्याओं के मद्देनजर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया।

उन्होंने जाट नेताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जि‍ताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा और जाट समुदाय की सोच एक जैसी ही है।

बैठक के बाद श्री वर्मा ने यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए कहा कि जाट नेताओं ने श्री शाह के सामने दो प्रमुख मांगे रखीं, जिनमें गन्ने का भुगतान 14 दिन में किया जाए और जाटों को आरक्षण दिया जाए शामिल थीं।

उन्होंने कहा की जाट नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने सहित किसानों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दे भी उठाए गए और श्री शाह ने इन मुद्दों को हल करने का उन्हें पूरा आश्वासन दिया।

श्री वर्मा ने बताया कि इस बैठक में किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई।

प्रणव राम

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image