Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चोरी के मामलें में आयकर भी शुरू कर सकता है जांच

इंदौर, 14 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के एक बिल्डर ने उनके घर से चोरी गये एक लाख रुपये की रिपोर्ट लिखाई, उधर पुलिस ने जब इस मामलें में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया तब खुलासा हुआ कि चोरी केवल 1 लाख की नहीं 51 लाख रुपये की हुई थी।
अब पुलिस मामलें में आयकर सहित अन्य जांच एजेंसियों को सूचना भेज मामलें में कर चोरी के कोण पर जांच शुरू करने के लिए पत्र लिख रहीं हैं।
उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्र से पूछे जाने पर आज उन्होंने बताया कि बीते 3 जुलाई को प्रगति नगर निवासी रियल स्टेट कारोबार से जुड़े बिल्डर विवेक चूग (32) ने उनके घर से एक लाख रुपये चोरी चले जाने की रिपोर्ट कनाड़िया पुलिस थाने में लिखाई थी।
श्री मिश्र के अनुसार रिपोर्ट पर पुलिस ने मामलें की जांच शुरू करते हुए विवेक के एक पुराने नोकर रामकिशन सिंह (24) निवासी खरगोन को हिरासत में लिया। रामकिशन से जब मामलें की सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने विवेक के घर मे काम कर रहीं राधा नेपाली के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया।
रामकिशन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने राधा के साथ मिलकर विवेक के घर से 51 लाख रुपये चोरी किये थे। पुलिस ने रामकिशन से चोरी गये रुपये में से 40 लाख 83 हजार रूपये बरामद कर लिया हैं। पुलिस को आशंका है कि विवेक ने चोरी गये 51 लाख में से केवल 1 लाख की ही रिपोर्ट इश्लिये लिखाई क्योकि शेष 50 लाख रुपये कालाधन के हो सकते हैं।
डीआईजी ने बताया कि पुलिस अब आयकर विभाग सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी को मामलें की जांच में सलग्न करने के लिए पत्र लिख रहीं हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियां चोरी गये रुपयों का स्रोत पता करने का प्रयास कर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कल इंदौर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपी राम किशन और राधा नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चार पहियां वाहन सहित 40 लाख से ज्यादा की राशि बरामद की हैं।
जितेंद्र नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image