Friday, Mar 29 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चार दिन की गिरावट से उबरा रुपया, 13 पैसे मजबूत

चार दिन की गिरावट से उबरा रुपया, 13 पैसे मजबूत

मुंबई 20 फरवरी (वार्ता) शेयर बाजार में तूफानी तेजी और कच्चे तेल में गिरावट से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 24 पैसे मजबूत होकर 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा पिछले चार दिन में 64 पैसे लुढ़क चुकी थी। मंगलवार को यह 11 पैसे की गिरावट में 71.34 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

रुपये में आज आरंभ से ही तेजी रही। यह पाँच पैसे की बढ़त में 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालाँकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूँजी बाजार में बिकवाली से आरंभ में इस पर कुछ दबाव रहा और यह 71.34 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।

शेयर बाजार की तेजी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में गिरावट से इसने वापसी की। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 71.07 रुपये प्रति डॉलर रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।

कच्चे तेल में आज करीब एक प्रतिशत की गिरावट रही। इससे तेल आयातकों की ओर से डॉलर की माँग में कमी आयी। इससे रुपये को बल मिला। सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी ने भी इसे समर्थन दिया।

अजीत अर्चना

वार्ता

image