Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य


चारा मामले में लालू समेत 19 दोषियों को कल सुनाई जायेगी सजा

चारा मामले में लालू समेत 19 दोषियों को कल सुनाई जायेगी सजा

रांची 23 मार्च (वार्ता) अविभाजित बिहार के अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत दोषी करार दिये गये 19 लोगों की सजा के संबंध में कल केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दुमका कोषागार से अवैध नकासी से संबंधित नियमित मामले 38 ए/96 में श्री यादव समेत 19 दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी कर ली है। अदालत पिछले तीन दिनों से सजा के बिंदु पर लगातार सुनवाई कर रही थी। अदालत किन-किन दोषियों को कितनी सजा देगी, इसपर कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फैसला सुनायेगी।

चारा घोटाले का नियमित मामला 38 ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपये की अवैध निकासी का है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डा. जगन्नाथ मिश्र समेत 31 आरोपी थे। अदालत ने 19 मार्च को श्री यादव समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया जबकि डा.मिश्र समेत 12 को बरी कर दिया था ।

शिवा सूरज रमेश

वार्ता

image