Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चार लाख दस हजार श्रमिक बसों से और एक लाख 75 हजार ट्रेनों से आये

भोपाल, 02 जून (वार्ता) कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों में से अभी तक 5 लाख 85 हजार श्रमिक मध्यप्रदेश वापस लाये जा चुके हैं। इनमें से करीब 4 लाख 10 हजार श्रमिक बसों से और एक लाख 75 हजार श्रमिक ट्रेनों से लाये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई सी पी केशरी ने जानकारी दी है कि अभी तक गुजरात से 2 लाख 17 हजार, राजस्थान से एक लाख 30 हजार और महाराष्ट्र से एक लाख 40 हजार श्रमिक वापस लाये गये हैं। इसके साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु एवं तेलंगाना से भी श्रमिक लाये गये हैं।
श्रमिकों को लेकर अब तक 135 ट्रेन आ चुकी हैं। बुधवार को एक ट्रेन आने की संभावना है। मुख्य रूप से महाराष्ट्र से 38, गुजरात से अभी तक 30, हरियाणा से 15, तेलंगाना एवं पंजाब से 7-7, कर्नाटक तथा तमिलनाडु से 4-4, गोवा एवं केरल से 3-3 और राजस्थान, दिल्ली तथा जम्मू से 2-2 ट्रेन आ चुकी हैं। प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 85 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों से पहुंचाया जा चुका है।
बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image