Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,102 हुई

चिली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,102 हुई

सेंटियागो, 25 मई (शिन्हुआ) चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,102 हो गयी है जबकि इस बीमारी से 718 लोगों की मौत हो चुकी है।

चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,709 नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस के 45 और मरीजों की मौत हुई है।

चिली कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम कर रहा है।

रविवार को राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने स्वास्थ्य मंत्री जैमी मैनलिच और उपस्वास्थ्य मंत्री आरटुरो जुनिगा के साथ राजधानी सेंटियागो में सोटेरो डेल रियो हॉस्पिटल के समीप एक नये फिल्ड हॉस्पिटल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रियंका टंडन

शिन्हुआ

image