Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चालू वित्त वर्ष में दहाई अंकों में होगी जीडीपी वृद्धि: मुख्य आर्थिक सलाहकार

चालू वित्त वर्ष में दहाई अंकों में होगी जीडीपी वृद्धि: मुख्य आर्थिक सलाहकार

नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8:4 प्रतिशत की दर से बढ़ने के आधार पर आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर दहाई अंकों में होगी लेकिन अगले वित्त वर्ष में यह 6.5 प्रतिशत से सात प्रतिशत के बीच रह सकती है।

डॉ सुब्रमण्यम ने जीडीपी के आंकड़े आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वर्श 2023-24 से आर्थिक विकास दर सात फीसदी या इससे अधिक रह सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरी पीढ़ी के सुधारों के परिणाम आने से इसमें उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान के आने के मद्देनजर कोरोना के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने आर्थिक विकास के आंकड़ों को लेकर अपनी प्रस्तुति में कहा कि कोविड के टीकाकरण में आयी तेजी के बल पर मारंग और आपूर्ति दोनों में सुधार हुआ है। इससे सेवा क्षेत्र में तीव्र सुधार देखा गया है।

शेखर

वार्ता

image