Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


चक्रवात एना:मलावी में स्कूलों को किया गया बंद

लिलोंग्वे 25 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) मलावी सरकार ने सोमवार को उष्णकटिबंधीय चक्रवात एना के मद्देनजर देश के दक्षिणी जिलों के सभी स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दी है।
मलावी के शिक्षा सचिव चिकोंडानो मुसा ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र में छात्रों को अस्थायी रूप से अभी स्कूल से दूर रहना चाहिए तथा बोर्डिंग स्कूल के बच्चों को अभी बाहर नहीं निकलना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही हैं और चिकवा तथा नसांजे के निचले दक्षिणी जिलों में अचानक बाढ़ आने और कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें आई हैं।
देव.संजय
वार्ता/शिन्हुआ
image