Friday, Mar 29 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चक्रवाती तूूफान गाजा से नागाई सबसे अधिक प्रभावित, अाठ लोगों की मौत

चक्रवाती तूूफान गाजा से नागाई सबसे अधिक प्रभावित, अाठ लोगों की मौत

चेन्नई, 16 नवंबर(वार्ता) भीषण चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ पश्चिम और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र की तरफ बढ़ गया है और आज सुबह तक यह नागापट्टनम एवं वेदारानयम के बीच तमिलनाडु और पुड्डुुचेरी तटों को पार कर गया है।

यह तूफान अपने पीछे बर्बादी के अनेक चिन्ह छोड़ गया है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है।

भारतीय मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि गाजा तूूफान ने 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार किया कि रात ढाई बजे तक इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। अब यह वेदारानययम से 15 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में तटीय तमिलनाडु के उपर केन्द्रित है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले छह घंटों में इस तूूफान के पश्चिम क्षेत्र की तरफ जाने और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है ।

इस तूफान से नागापट्टीनाम जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और तंजावुर तथा तिरूवारूर जिलों में इसने काफी तबाही मचाई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा जनित हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है।

जितेन्द्र

वार्ता

image