Friday, Apr 19 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चम्बल में निष्पक्ष चुनाव कराने के किये जायेंगे प्रयास- चंद्रभूषण

मुरैना, 21 नवंबर (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने कहा है कि चम्बल संभाग क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री कुमार ने आज यहाँ चम्बल भवन के सभाकक्ष में संभाग की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि संभाग के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। उन्होंने कहा कि मतदान के समय मतदाता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिये। ऐसे प्रयास किये जाये कि रिहायसी इलाके से दूर बनायें गये मतदान केन्द्रों पर भी शत प्रतिशत मतदान हो सकें।
इस बैठक में भारत चुनाव आयोग के डायरेक्टर (निर्वाचन व्यय) विक्रम बत्रा, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कान्ताराव, चम्बल संभाग के संभायुक्त डॉ. एम.के. अग्रवाल सहित चुनाव कार्यो से जुडें अधिकारी उपस्थित थे।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image