Friday, Apr 26 2024 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छात्रों को छात्राओं के कपड़े पहनवाने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

बड़वानी, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ठेनच्या ग्राम में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को छात्राओं के कपड़े पहनवाने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी विवेक पांडे ने बताया कि विकासखंड स्रोत समन्वयक पाटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक विद्यालय ठेनच्या के प्रभारी प्रधान पाठक तुलसीराम कोचले को आज कदाचरण के चलते निलंबित कर दिया गया।
श्री पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री कोचले द्वारा कल विद्यालय के छात्रों को छात्राओं का गणवेश पहनाया गया तथा स्वयं भी उक्त गणवेश पहन ली गई थी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में उनके शराब पीने का उल्लेख है किंतु मेडिकल परीक्षण के अभाव में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। रिपोर्ट में उनकी आए दिनों की जाने वाली हरकतों के चलते छात्रों के विद्यालय छोड़ देने के विचार का भी उल्लेख किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त गणवेश पिछले शिक्षा सत्र के थे जो श्री कोचले द्वारा वितरित नहीं कराए गए थे, यह भी एक जांच का मुद्दा है।
सं बघेल
वार्ता
image