Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


छात्र ने की आत्महत्या

जींद, 13 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के जींद में एक छात्र ने लॉकडाऊन के दौरान फीस न भरने के कारण कोचिंग सेंटर में विवाद के बाद झूठे मामले में फंसाये जाने की धमकी मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि गांव खरकरामजी निवासी अभिषेक उर्फ संजय 12वीं कक्षा नॉन मेडिकल छात्र के मामा की शिकायत पर ईफा कोचिंग सेंटर के अध्यापक शशांक त्रिपाठी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार कोचिंग सेंटर ने दस अगस्त को अभिषेक को बुलाकर लॉकडाऊन के दौरान की फीस मांगी। आरोप है कि अभिषेक ने जब तर्क किया तो त्रिपाठी ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद दूसरे दिन अभिषेक अपने मां-पिता के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचा और कहा कि वह इस मुद्दे पर अदालत में जाएगा। आरोप है कि तब कोचिंग सेंटर वालों ने उसके खिलाफ लड़कियों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी।
उसके बाद रात को अभिषेक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गये जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image