Friday, Apr 19 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


छात्र नेता हत्याकांड में शराब आठ को आजीवन कारावास

श्रीगंगानगर 30 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित छात्र नेता अजीत बेनीवाल हत्याकांड का आज फैसला सुनाते हुए अदालत ने आठ आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
सजा पाने वाले शराब ठेकेदार और उनके कारिंदे हैं। मृतक छात्र नेता अजीत बेनीवाल अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध करता था। इसी विरोध के चलते 28 अप्रैल 2015 को गोगामेडी थाना क्षेत्र के गांव मूंसरी में अजीत बेनीवाल की हत्या कर दी गई थी। वह भादरा के एक महाविद्यालय में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भादरा में अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश कमल लोहिया ने आज इस प्रकरण का निर्णय देते हुए रमेश कुमार उर्फ धोनी जाट निवासी दयावठ थाना सिधमुख जिला चूरु, मुकेश उर्फ विक्रम सोनी निवासी ढाणी मोहब्बतपुर, मुकेश ब्राह्मण निवासी जाटान, रविंद्र ब्राह्मण निवासी निणान, संजीव उर्फ संजय जाट निवासी लुदेसर, विनोद निवासी बड़ी थाना सिधमुख जिला चूरू,जयप्रकाश नाई निवासी छानीबड़ी थाना भिरानी और रोशनलाल निवासी खचवाना को धारा 302 और 120 बी के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image