Friday, Apr 19 2024 | Time 22:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छिंदवाड़ा के पातालकोट में भूस्खलन से तीन गांवों के रास्ते बंद

छिंदवाड़ा, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया तहसील में स्थित प्रसिद्ध पातालकोट के अंदर भूस्खलन होने से तीन गांवों का रास्ता बंद हो गया है।
जिले में विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां जिले के सभी नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वही प्रसिद्ध पातालकोट में दर्शनीय स्थल अंबामाई के पास भूस्खलन हो जाने से चार ग्राम चिमटीपुर, रातेड़, कारेआम और तालाबढाना जाने का रास्ता बंद हो गया है, जिससे तलहटी के छोर में बसे इन गांवों के ग्रामवासियो के लिए अपने राशन पानी से लेकर दवा दवाई तक का अभाव हो गया है।
जिले में अभी तक 1175.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 555.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान छिन्दवाड़ा में 19.6 मिमी, मोहखेड़ में 73 मिमी, तामिया में 62 मिमी, अमरवाड़ा में 31.2 मिमी, चौरई में 31 मिमी, हर्रई में 55.4 मिमी, सौंसर में 80 मिमी, पांढुर्णा में 53.9 मिमी, बिछुआ में 48 मिमी, परासिया में 42.1 मिमी, जुन्नारदेव में 54.4 मिमी, चांद में 39.2 मिमी और उमरेठ में 24.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 1145.2, मोहखेड़ में 1579.1, तामिया में 1269, अमरवाड़ा में 988, चौरई में 849.8, हर्रई में 1194.9, सौंसर में 1896.3, पांढुर्णा में 1217.5, बिछुआ में 1315.2, परासिया में 883.2, जुन्नारदेव में 1076.6, चांद में 996.5 मिमी वर्षा हो चुकी है।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image