Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छः माह में 33/11 के.व्ही. के 28 नए उपकेन्द्रों से विद्युत आपूर्ति शुरू

भोपाल,18 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय के लिए विगत 6 माह में 28 नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण किया है।
कंपनी के प्रबंध संचालक संजय गोयल ने जानकारी दी है कि भोपाल जिले में सिटी कोतवाली एवं भानपुर में तथा रायसेन जिले के ग्राम धांधला, राजगढ़ जिले में ग्राम डगलिया बाजरोन, बालाहेडा, सीका, होशंगाबाद जिले में बी.टी.आई. होशंगाबाद, नियास कॉलोनी, ग्राम बचवाड़ा, सेमरीताला, भोखेडी, बैतूल जिले में ग्राम सेमरिया जोशी, बसनेरकला, कोलगांव, सिपलई तथा विदिशा जिले में ग्राम बारेज में नवीन उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत ग्वालियर जिले में थाटीपुर, दतिया जिले में ग्राम ओरिना, देबई, गुना जिले में ग्राम चाचोडा (मुरेली), अशोक नगर जिले में ग्राम मामोन, तमाशा पठार, मुरैना जिले में ग्राम घरसोला, खांडोला, बुधेरा, भिण्ड जिले में ग्राम गोरई, अधियारी कला तथा श्योपुर जिले में ग्राम जवासा में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है।
व्यास
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image