Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
भारत


छठे भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का 22 से 25 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजन

छठे भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का 22 से 25 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजन

नयी दिल्ली,20 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि छठा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) इस वर्ष 20 और 25 दिसंबर के बीच वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘आईआईएसएफ 2020 पहले आयोजित किए गए ऐसे महोत्सवों की तुलना में इस बार वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष सीएसआईआर अन्य मंत्रालयों और विभागों की सहायता से आईआईएसएफ में अग्रणी भूमिका निभाएगा। विज्ञान को प्रयोगशालाओं से बाहर लाकर युवाओं तथा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जज़्बे को बढ़ावा देने के अलावा आईआईएसएफ 2020 न केवल आत्म निर्भर भारत अपितु वैश्विक कल्याण के लिए भारतीय वैज्ञानिकों तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचारों की भूमिका की भी झलक प्रस्तुत करेगा।’

उन्होंने कहा कि यह विश्व को दिखाने का समय है कि किस प्रकार भारतीय वैज्ञानिक वैश्विक चुनौतियों के समाधान और लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 पर काबू पाने में भारत की भूमिका पर मंथन किया जाए।

गौरतलब है कि पहला और दूसरा आईआईएसएफ नई दिल्ली में, तीसरा चेन्नई में, चौथा लखनऊ में और पांचवां कोलकाता में आयोजित किया गया था। आईआईएसएफ 2020 में बड़ी संख्या में देश-विदेश से वैज्ञानिकों और संस्थानों तथा युवाओं के शामिल होने की आशा है।

इस बैठक में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव डॉ. आशुतोष शर्मा, सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मांडे, जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेनु स्वरूप, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, विज्ञान भारती के श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image