Friday, Mar 29 2024 | Time 11:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ के आखिरी चरण की 72 सीटो पर कल शाम होगा प्रचार समाप्त

रायपुर 17 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 सीटो पर कल शाम प्रचार समाप्त हो जायेगा।
इस चरण में दोनो मुख्य दलों सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के नेताओं ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज जहां अपने अपने दल के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं की वहीं श्री शाह राजधानी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर रहे है।कल प्रचार समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महासमुन्द में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन की तरफ से के इकलौते स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी ने जहां गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में हेलीकाप्टर से ताबडतोड सभाएं की,वहां बसपा प्रमुख मायावती ने भी कई सभाएं की।आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए भी उसके दिल्ली के विधायक एवं मंत्री जुटे।
इस चरण की जिन सीटों पर कल प्रचार समाप्त होगा,उनमें जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी की सीट मरवाही,कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव की सीट अम्बिकापुर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सीट पाटन,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम कौशिक की सीट बिल्हा,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंर अग्रवाल की सीट कसडोल,कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत की सीट सक्ती शामिल है।
राज्य के मंत्रियों बृजमोहन अग्रवाल के क्षेत्र रायपुर दक्षिण,अमर अग्रवाल के क्षेत्र बिलासपुर, प्रेमप्रकाश पांडेय के क्षेत्र भिलाई नगर,राजेश मूणत के क्षेत्र रायपुर पश्चिम,भैयाराम रजवाड़े के क्षेत्र बैकुंठनगर,रामसेवक पैकरा के क्षेत्र प्रतापपुर,पुन्नूलाल मोहले के क्षेत्र मुंगेली,अजय चन्द्राकर के क्षेत्र कुरूद में भी कल ही प्रचार समाप्त होगा।
साहू
वार्ता
image