Friday, Apr 19 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 सीटो पर मतदान शुरू

छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 सीटो पर मतदान शुरू

रायपुर 20 नवम्बर(वार्ता)भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।दो मतदान केन्द्रों को छोड़कर शेष में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से गरियाबन्द जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित दो मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम तीन बजे समाप्त हो जायेगा।इस चरण में जिन 13 जिलो में मतदान हो रहा है,उनमें महासमुन्द,गरियाबन्द,धमतरी,कवर्धा एवं बलरामपुर जिले नक्सल प्रभावित है।इनमें सुरक्षा के बेहद कड़े बन्दोबस्त किए गए है।

इस चरण में कुल 119 महिलाओं समेत कुल 1079 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनावी आजमा रहे हैं।उम्मीदवारों में 113 अनुसूचित जाति के तथा 176 अनुसूचित जनजाति के है। मतदान के लिए 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए है।इनमें 444 संवेदनशील है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से 118 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए है,जिसमें मतदान दल के सभी सदस्य महिलाएं है।इस चरण में कुल एक करोड 54 लाख 596 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक बन्दोबस्त किए गए है।केन्द्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की लगभग 600 कम्पनियों की तैनाती चुनाव आयोग द्वारा की गई है।राज्य सशस्त्र पुलिस बल एवं एसटीएफ को भी इसके अलावा तैनात किया गया है।इसके अलवा 72 प्रेक्षकों.19 पुलिस प्रेक्षकों की भी तैनाती की गई है।मतदान करवाने के लिए 84 हजार से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों को लगाया गया है।

image