Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया सम्पन्न

रायपुर 06 दिसंबर (वार्ता)छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया आज सम्पन्न हो गई।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन था।अंतिम दिन होने के कारण आज सभी जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में सुबह से पार्षद प्रत्याशियों के अलावा उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही।इनमें सर्वाधिक भीड़ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की रही।
नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चली। इसी के साथ नामांकन दाखिले की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई।इसके बाद अब कल 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 9 दिसंबर तक प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से अपने नाम वापस लिए जा सकेंगे।नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना और परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
ज्ञातव्य हैं कि प्रदेश में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत सहित कुल 151 नगरीय निकायों में चुनाव होगा।इस चुनाव में प्रदेश के लगभग 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 2840 वार्डों में पार्षद चुनेंगे।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image