Friday, Apr 26 2024 | Time 01:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में सीमेन्ट की कीमतों में वृद्दि का मामला उठाया विपक्ष ने

रायपुर 20 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सदस्यों ने राज्य में सीमेन्ट की कीमतों में वृद्दि का मामला उठाते हुए सदन में इस पर चर्चा की मांग की।
शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक ने सीमेन्ट कम्पनियों द्वारा कीमतो में वृध्दि का मामला उठाया।उन्होने कहा कि सीमेन्ट कम्पनियों ने 20 से 25 रूपए बोरी कीमते बढ़ा दी है।सरकार का कम्पनियों पर कोई नियंत्रण नही है।उन्होने आरोप लगाया कि किसी को लाभ पहुंचाने के लिए कम्पनियों ने यह वृद्दि की है।
भाजपा के नारायण चन्देल एवं सौरभ सिंह ने भी सीमेन्ट की कीमतों में इजाफे का मामला उठाया।भाजपा के अजय चन्द्राकर ने कहा कि निर्माण कार्य बन्द है और सीमेन्ट की मांग घट गई है इसके बाद भी कीमते बढ़ रही है।भाजपा के ही शिवरतन शर्मा ने कहा कि सीमेन्ट कम्पनियां कारटेल बनाकर कीमतों में वृद्दि कर रही है।
साहू
वार्ता
image