Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
खेल


जोकोविच, हालेप और ज्वेरेव तीसरे दौर में, प्लिसकोवा बाहर

जोकोविच, हालेप और ज्वेरेव तीसरे दौर में, प्लिसकोवा बाहर

पेरिस, 01 अक्टूबर (वार्ता) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप और यूएस ओपन के उपविजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने-अपने मुकाबले जीत फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि दूसरी सीड और पूर्व नंबर एक कैरोलिना प्लिसकोवा दूसरे दौर का अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने लिथुआनिया के रिकार्ड्स बेरांकीस को मात्र एक घंटे 23 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 15वें वर्ष इस क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम के तीसरे दौर में जगह बना ली। जोकोविच का इस जीत के साथ 2020 में 33-1 का रिकॉर्ड हो गया है। जोकोविच ने फ्रेंच ओपन से पहले इटालियन ओपन का खिताब जीता था और इस सत्र में क्ले कोर्ट पर 17 में से 16 सेट जीत चुके हैं।

17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन का अगला मुकाबला 153वीं रैंकिंग के कोलम्बियाई खिलाड़ी डेनियल इलाही गलान से होगा जिन्होंने दो बार के ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफईनलिस्ट अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को एक घंटे 48 मिनट में 6-2, 6-2, 6-3 से हराया।

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और 2018 में चैंपियन रही हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को बुधवार को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। हालेप का तीसरे दौर में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में हमवतन बरनार्डा पेरा को 6-2, 6-0 से हराया।

गुरूवार को महिला वर्ग के सबसे बड़े उलटफेर में पूर्व फ्रेंच चैंपियन लातविया की जेलेना ओस्तापेंको ने दूसरी सीड चेक गणराज्य की प्लिसकोवा को लगातार सेटों में मात्र 69 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। ओस्तापेंको यहां 2017 में चैंपियन रही हैं। ओस्तापेंको ने मैच में 27 विनर्स लगाए।

चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की सोफिया केनिन ने एक घंटे 51 मिनट तक चले तीन सेटों के संघर्ष में रोमानिया की एना बोगदान को 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। क्वितोवा ने इटली की जैस्मिन पाओलिनी को एक घंटे 24 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया।

पुरुष वर्ग में छठी सीड ज्वेरेव ने फ्रांस के पियरे-ह्यूज हरबर्ट को पांच सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-6 6-4 7-6(5) 4-6 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। ज्वेरेव का तीसरे दौर में इटली के मार्को चिचिनाटो से मुकाबला होगा। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के हुगो गास्टन ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया। गास्टन का तीसरे दौर में सामना स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका से होगा। रूस के करेन खाचानोव ने चेक गणराज्य के जीरी वेस्ली को तीन घंटे 45 मिनट के संघर्ष में 6-1, 6-7 (4), 7-6 (7), 7-6 (2) से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली जबकि नौंवीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव दूसरे दौर में पांच सेटों के संघर्ष में हार गए।

महिला वर्ग में अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को इटली की मार्टिना ट्रेविसान ने 4-6 6-2 7-5 से हराया। एक अन्य मुकाबले में तीसरी सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मेक्सिको की रेनाता ट्रेविसान को 6-3, 0-6, 6-2 को हराया। तीसरे दौर में स्वितोलिना का मुकाबला रुस की एकाटेरिना एलेक्जांड्रोवा से होगा।

राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image